पाठ से पता करके लिखो कि लेखिका को चश्मा क्यों लगाना पड़ा? चश्मा लगाने पर उनके चचेरे भाई उन्हें क्या कहकर चिढ़ाते थे?

दिन की रोशनी छोड़कर रात में टेबल लैंप के सामने काम करने के कारण लेखिका की आंखें कमजोर हो गई थी जिस वजह से डॉक्टरों ने उन्हें चश्मा लगाने को कहा। लेखिका के चश्मा लगाते ही चचेरे भाई ने उनसे मजाक करना शुरू कर दिया। चचेरे भाई ने मजाक उड़ाते हुए कहा, आँख पर चश्मा लगाया ताकि सूझे दूर की, यह नहीं लड़की को मालूम सूरत बनी लंगूर की।


16